गया में पिंडदानियों के रहने से लेकर ये सभी सुविधाएं रहेंगी बिल्कुल फ्री

Gaya prem

मोक्ष और ज्ञान की भूमि गयाजी पितृपक्ष मेला में आने वाले पिंडदानियों के लिए गांधी मैदान में टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है।

पर्यटन विभाग के देखरेख में करीब 25 00 क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण हुआ है। टेंट सिटी का शुभारंभ वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार और जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एस एम ने संयुक्त रूप से की है।

मिली जानकारीके मुताबिक, टेंट सिटी में शौचालय, साफ सफाई, रोशनी, सुरक्षा, गंगाजल, लौकर पंखा सहित सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है।

एक साथ ठहर सकते हैं 2500 पिंडदानी

डीएम ने बताया कि टेंट सिटी में एक साथ 2500 पिंड दानी ठहर सकते हैं, जिसे कोई शुल्क नहीं लगेगी। यह 10 सिटी का निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा कराया गया है जो हाई क्वॉलिटी का है, हवादार और रोशनी नुमा है।

मनोरंजन के लिए जगह-जगह लगवाई गई है एसीडी टीवी

पिंडदानियों के मनोरंजन के लिए सूचना एवं प्रसारण विभाग ओर से जगह-जगह एलसीडी टीवी लगाई गई है जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

टेंट सिटी उद्घाटन के बाद प्रथम दिन करीब 50 पिंडदानी ठहरे हुए हैं। जिन्हें प्लास्टिक में पैक गंगाजल उपलब्ध कराया गया है। गंगाजल का सेवन पीने या पितरों को तर्पण करने के लिए कर सकते हैं।

साफ-सफाई की फर्स्ट क्लास व्यवस्था

साफ-सफाई के लिए नगर निगम के कर्मी निरंतर लगे हुए हैं। टेंट सिटी पर निगरानी रखने के लिए रोस्टर अनुसार पदाधिकारी भ्रमण करेंगे। यह भी बताया गया कि टेंट सिटी में ठहरने वाले सभी पिंडदानियों को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.