“पहले ही ओवर से मैंने”, ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर बल्ले के बाद बयान से गरजे रोहित शर्मा, इंग्लैंड को भी दे डाली चेतावनी

GridArt 20240625 105516249 jpg

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 24 जून को ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर टीम ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। भारत की इस जीत में अहम योगदान कप्तान रोहित शर्मा की तूफ़ानी पारी का भी रहा, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ऐसे में आइए जानते हैं कि मैच जीत जाने और प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उनका (Rohit Sharma) क्या कहना है?

Rohit Sharma ने इंग्लैंड को दी चुनौती?

रोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने के बाद अपनी बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी योजना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की है। भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) ने बताया,

मैंने पहले ओवर से ही मन बना लिया था। उन्होंने हवा के विपरीत गेंदबाज़ी करते हुए अपनी योजना बदली थी, इसलिए मुझे एहसास हुआ कि मुझे ऑफ़ साइड में भी शॉट्स खेलने होंगे।

आपको हवा के झोंके को ध्यान में रखना होगा और यह समझना होगा कि गेंदबाज भी चतुर हैं और मैदान के सभी किनारों में शॉट्स लगाने होंगे।

जब आप खुला दिमाग रखते हैं और केवल एक शॉट के बारे में नहीं सोचते हैं, तो आप सभी क्षेत्रों तक पहुंच सकते हैं। यह एक अच्छा विकेट था और आप उस तरह के शॉट खेलने के लिए खुद को बैक करने की कोशिश करना चाहते हैं।

इस गेंदबाज की तारीफ़ों में Rohit Sharma ने पढ़े कसीदे

बात को आगे बढ़ाते हुए रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव तारीफ की। साथ ही उन्हें टीम का अहम हिस्सा बताया। हिटमैन (Rohit Sharma) ने कहा,

(कुलदीप पर) हम जानते हैं कि उसके पास कितनी ताकत है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। न्यूयॉर्क में, पिचें सीमर के अनुकूल थीं। इसलिए उसको ड्रॉप करना पड़ा।

लेकिन हम जानते थे कि उसे यहां बड़ी भूमिका निभानी है। (सेमीफाइनल पर) हम कुछ अलग नहीं करना चाहते, एक ही तरह से खेलना चाहते हैं और समझना चाहते हैं कि हमें क्या करना है।

(सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलने पर) यह एक अच्छा मैच होगा, एक टीम के रूप में हमारे लिए कुछ भी नहीं बदलेगा।

भारत को मिला सेमीफाइनल का टिकट

मैच की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 92 रन की तूफ़ानी पारी के बूते 206 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में महज 7 विकेट खोकर महज 181 रन ही बना पाई। ट्रेविस हेड की 76 रन की अर्धशतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी और उसको 24 रन से हार झेलनी पड़ी ।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts