Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बाल्टीभर पानी फेंकने से लेकर 12 अंगूर खाने तक…इन देशों में अजीबोगरीब तरीके से मनाते हैं नया साल

ByLuv Kush

दिसम्बर 31, 2024
IMG 8758

नए साल का सेलिब्रेशन सिर्फ डांस, शुभकामनाओं और आतिशबाजी तक सीमित नहीं रहा. दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां नया साल बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया जाता है. चेक गणराज्य में सेब काटकर पता करते हैं कि नया साल कैसा होगा. वहीं, लैटिन अमेरिका में 12 अंगूर खाकर इस सेलिब्रेशन की शुरुआत करते हैं.

साल 2025 का आगाज होने वाला है, इसी बहाने आइए जानते हैं दुनिया का कौन सा देश किस तरह से न्यू ईयर का स्वागत करता है और उनका अंदाज कितना अनोखा है.

सेब काटकर पता करते हैं कैसा होगा नया साल

चेक गणराज्य में नया साल मनाने के लिए लोग अनोखी परंपरा अपनाते हैं. यहां पर फल काटकर न्यू ईयर मनाने का रिवाज है. जैसे-जैसे नया साल नजदीक आता है..लोग सेब को दो हिस्सों में काटते हैं, ताकि यह अनुमान लगाया जा सके कि आने वाला साल कैसा रहेगा. अगर सेब के बीच में तारे का आकार हो, तो आपका आने वाला साल लक्की और पॉजिटिव रहने वाला है. वहीं, अगर सेब का बीच क्रॉस के आकार का है, तो आपके लिए 12 महीने मुश्किल भरे हो सकते हैं.

12 अंगूर खाने की परंपरा

लैटिन अमेरिका में स्पेन और इंडोनेशिया में नया साल अनोखे अंदाज में मनाया जाता है. नया साल अच्छे से निकले इसलिए यहां के लोग आधी रात से पहले अंगूर खाते हैं. यहां का रिवाज है कि रात 12 बजे से पहले हर कोई 12 अंगूर खाता है.. इसके पीछे मान्यता है कि इससे आने वाला पूरा साल लक्की साबित होता है.

किस करके बोलते हैं हैप्पी न्यू ईयर

जर्मनी में न्यू ईयर मनाने की परंपरा कुछ हटकर है. यहां पर लोग आधी रात को एक दूसरे को किस करके न्यू ईयर सिलिब्रेट करते हैं. यह परंपरा यहां पर चौथी सदी से चली आ रही है.

डेनमार्क में कुर्सी कूद सेलिब्रेशन

डेनमार्क में जैसे ही घड़ी आधी रात को बजती है, लोग कुर्सी से छलांग लगाकर एंज्वॉय करते हैं. यहां के लोगों का मानना ​​है कि साल के आखिरी पलों में जितना उछल कूद करेंगे उतना पूरे साल निगेटिव एनर्जी से दूर और पॉजिटिव एनर्जी से भरे रहेंगे.

स्कॉटलैंड में न्यू ईयर मनाने की प्रथा है पुरानी

स्कॉटलैंड में न्यू ईयर मनाने की प्रथा काफी पुरानी है. 8वीं सदी में यहां पर क्रिसमस पर बैन लगा दिया गया और ‘होगमैन’ यानी साल का आखिरी दिन मनाने की परंपरा की शुरुआत की गई. यहां पर आधी रात को जब घड़ी बजती है, तो लोग एक दूसरे को स्टॉकिश भाषा में “लैंग मे येर लुम रीक” कहकर बधाई देते हैं. जिसका मतलब होता है ‘आपकी चिमनी से लंबे समय तक धुआं निकलता रहे’ यानी आपका आने वाला साल खुशियों और उमंगों से भरा हो.

यहां पर आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि नए साल बनाने की दस्तूर इतनी पुरानी है कि स्कॉटलैंड के सबसे मशहूर कवि रॉबर्ट बर्न्स की कविता ‘ऑल्ड लैंग साइन’ दुनिया भर में नए साल का साउंडट्रैक बन गई. साल के अंतिम दिन लोग घड़ी में 12 बजने के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं और इसी साउंडट्रैक पर गाना गकर नए साल को सिलिब्रेट करते हैं.

लहरों के बीच आनंद

ब्राजील में नए साल की काउंटडाउन कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाता है. खूबसूरत समुद्र किनारें लोग फूल-माला और प्रसाद लेकर पहुंचते हैं.लोग लहरों के बीच जाकर इंज्वॉय करते हैं और समुद्र की देवी येमोजा की पूजा अर्चना करते हैं..

एक बाल्टी पानी फेंकने की प्रथा

क्यूबा में 31 दिसंबर की रात लोग अपने घरों की सफाई करके गंदे पानी की एक बाल्टी सड़क पर फेंकते हैं. इसके पीछे मान्यता है कि पिछले साल में जमा हुई बुरी किस्मत, दुर्भाग्य और नकारात्मक ऊर्जा को घर से आधी रात को बाहर फेंक दिया जाता है. जिससे दुख और परेशानियां खत्म हो जाती है और आना वाला साल खुशियों भरा होता है.

खाली सूटकेस लेकर घर से निकलते हैं लोग

लैटिन अमेरिका में लोग नए साल का स्वागत खाली सूटकेस लेकर अपने इलाके में टहलते हैं. इसके पीछे लोगों का मानना है कि ऐसा करने से आने वाला साल यात्रा और रोमांच से भरा रहेगा.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading