महंगी रसोई गैस से परेशान राजस्थान के उपभोक्ताओं को आज से राहत मिलने जा रही है, दरअसल आज से राज्य के पात्र उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर केवल 450 रुपये में मिलेगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दिसंबर में रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी लागू करने की घोषणा की थी, जिसके तहत 1 जनवरी 2024 से सस्ता सिलेंडर लोगों को मिलेगा.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जीत हासिल करने पर सिलेंडर की कीमत घटाकर 450 रुपये करने का वादा किया था. इस वादे को पूरा करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 27 दिसंबर को घोषणा की थी कि 1 जनवरी से एलपीजी सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा. उन्होंने अपने भाषण में कहा था संकल्प पत्र के वादे के तहत योजना लागू होगी. बता दें कि पूर्ववर्ती अशोक गहलौत सरकार पात्र लोगों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही थी.
450 रुपये में गैस सिलेंडर किसे मिलेगा?
राजस्थान सरकार राज्य के प्रत्येक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले BPL परिवार व उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. रसोई गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को भुगतान पूरी रकम करनी होगी, सरकार बाद में सब्सिडी रकम उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर कर देगी. यदि सिलेंडर रीफिल कराने पर 903 रुपये देने पड़ते हैं तो राजस्थान सरकार 453 रुपये उस उपभोक्ता को बैंक खाते में जमा कर देगी. इस तरह ग्राहक को 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा.
देश में 33 करोड़ से ज्यादा एलपीजी उपभोक्ता
वर्ष 2016 में शुरू हुई पीएम उज्ज्वला योजना योजना ने महिलाओं को चूल्हा जलाने के झंझट से मुक्ति दी है. तब से अब तक पीएम उज्जवला योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन महिलाओं को दिए जा चुके हैं. 15 नवंबर 2023 से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 40 दिन में देशभर की करीब 4 लाख महिलाओं को उज्ज्वला कनेक्शन दिए गए. सरकारी आंकड़ों के अनुसार साल 2014 समय देश में कुल एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या 14 करोड़ थी जो साल 2023 के दिसंब तक बढ़कर 33 करोड़ के पार पहुंच गई है.
1 जनवरी 2024 से कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में थोड़ी गिरावट आई है. आज से दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये हो गई है. पहले यह 1757 रुपये में मिलता था. मुंबई में यह सिलेंडर पहले 1710 रुपये में मिलता था, जो अब 1708.50 रुपये का हो गया है. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1929 रुपये से घटकर 1924.50 रुपये हो गई है. हालांकि, कोलकाता में गैस सिलेंडर अब 1868.50 रुपये की जगह 1869 रुपये में मिल रहा है.