जी-20 विदेशी मेहमान करेंगे बिहार के नालंदा का भ्रमण, इतिहास, कला-संस्कृति व धरोहरों से होंगे परिचित

g 20 summit sixteen nine

जी-20 देशों के प्रतिनिधिगण बिहार के समृद्ध इतिहास, कला-संस्कृति व धरोहरों से बेहतर तरीके से परिचित होंगे। पर्यटन विभाग बिहार आने वाले इन प्रतिनिधियों को तख्त हरिमंदिर, पटना साहिब, बिहार संग्रहालय, पटना व विश्व विरासत स्थली नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर के साथ नालंदा संग्रहालय का परिभ्रमण कराएगा। इसकी तैयारियों की समीक्षा को लेकर पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की तथा कई अहम निर्देश दिए।

पर्यटन सचिव ने बताया कि विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि जी-20 देशों के प्रतिनिधि राज्य की यादें संजोकर साथ ले जाएं। गौरतलब है कि 21 जून की शाम सभी जी-20 प्रतिनिधियों को बिहार संग्रहालय का परिभ्रमण कराया जाएगा। इसके बाद 23 जून की सुबह सभी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की बस से तख्त हरिमंदिर पटना साहिब का परिभ्रमण करेंगे। 24 जून को विश्व विरासत स्थल प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर और नालंदा संग्रहालय का भी परिभ्रमण कराया जाएगा।

पर्यटन सचिव के निर्देश पर निदेशक विनय कुमार राय, उप निदेशक प्रदीप गुप्ता, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक अभिजीत कुमार ने सभी मान्यताप्राप्त गाइडों के साथ निदेशालय सभागार में एक बैठक कर उनको दिशानिर्देश दिए। सभी पर्यटन स्थलों पर कुशल बहुभाषीय टूरिस्ट गाइड उपलब्ध रहेंगे। वे यात्रा के दौरान सभी प्रतिनिधियों को बिहार की साझी व बहुआयामी संस्कृति से भी परिचित कराएंगे।

मेहमानों की सुरक्षा में रहेंगे 150 मजिस्ट्रेट व एक हजार पुलिसकर्मी

जी-20 की बैठक में भाग लेने आ रहे विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में 150 मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा करीब एक हजार पुलिस अधिकारियों व जवानों की भी तैनाती रहेगी। जिला प्रशासन ने जी-20 को लेकर कई राउंड बैठकें की जिसमें सुरक्षा इंतजामों को लेकर काफी विचार विमर्श किया गया।

अधिकारियों का कहना है कि ज्ञान भवन की सुरक्षा दो लेयर में होगी। वहीं पर बैठक होनी है। 22 और 23 जून को ज्ञान भवन में बैठक होने वाली है के के मद्देनजर वहां चौबीस घंटे सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पास के आधार पर ही किसी को वहां प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट और पुलिसबल की तैनाती रहेगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.