Gadar 2: सनी देओल की फिल्म ने रचा इतिहास, एडवांस बुकिंग में बिके 20 लाख टिकट
Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर के बाद से फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट लोगों में साफ नजर आ रही थी. फिल्म की एडवांस बुकिंग जैसे ही शुरू हुई थी लोगों ने पहले से ही टिकट बुक करके रख ली थी. सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने एडवांस बुकिंग के मामले में इतिहास रच दिया है. डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी दी है।
अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि 20 लाख टिकट एडवांस बुकिंग में बिक गए हैं. फैंस ने भी इस पर खूब खुशी जाहिर की है।
एडवांस बुकिंग में बिके 20 लाख टिकट
अनिल शर्मा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ईश्वर की असीम कृपा, गदर 2 पर. 20 लाख टिकट एडवांस में बिक गए हैं. फैंस ने भी अनिल शर्मा के पोस्ट पर रिएक्ट किया है. एक फैन ने लिखा- वाह सर मजा आ गया… रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बन रहे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- ये तो होना ही था सर, गदर 2 को देश की जनता का प्यार और सपोर्ट मिला है… सनी पाजी।
Ishwar ki Aseem kripa .. #gadar2 par .. 20 lakh tickets sold in advance pic.twitter.com/fdwaE7TGcM
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 10, 2023
बता दें गदर 2 की एडवांस बुकिंग इसी हफ्ते शुरू हुई थी. जैसे ही एडवांस बुकिंग ओपन हुई थी तभी से फिल्म की शानदार बुकिंग शुरू हो गई थी. फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का खूब फायदा होने वाला है. गदर 2 का फैंस में क्रेज बहुत ज्यादा है।
सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर का सीक्वल 22 साल बाद आ रहा है. 22 सालों तक लोगों ने गदर 2 का इंतजार किया है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी नजर आए हैं. उन्होंने ही गदर में जीते के बचपन का किरदार निभाया था।
गदर 2 का क्लैश अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से हुआ है. दोनों ही फिल्मों से लोगों को उम्मीद है. गदर 2 और ओएमजी 2 का सब्जेक्ट एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है जिसकी वजह से लोग दोनों ही फिल्में देखना चाहते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.