Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Gadar 2 की ‘सकीना मैडम’ Salman Khan से लेकर Shah Rukh Khan की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कह चुकी है ‘ना’

BySumit ZaaDav

अगस्त 19, 2023
GridArt 20230819 143333206

22 साल एक बार फिर बड़े पर्दे पर ‘गदर’ (Gadar) की ‘सकीना मैडम’ की यादों को ताजा करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) की सक्सेस को काफी एंजॉय कर रही हैं। फिल्म में ‘तारा सिंह’ और ‘सकीना मैडम’ की जोड़ी ने सभी का दिल जीत लिया। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म की प्रमोशन के दौरान एक अपने करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया, जो काफी चौंकाने वाला है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एक ही गलती को कई बार दोहारा और उनके साथ कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में निकल गईं।

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की हालिया रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई के झंडे गाड़ रखे हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिसको लेकर एक्ट्रेस काफी खुश हैं। अपनी इस फिल्म की प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपने करियर और फिल्मों से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया।

https://www.instagram.com/ameeshapatel9/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c5d3368a-5016-45c2-af50-37be47745d9c&ig_mid=65A34A95-4E75-46A5-90CF-8ADC41EAD657

कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ना बोल चुकी हैं सकीना मैडम

एक्ट्रेस ने अपने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘वो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), संजय दत्त (Sanjay Dutt), सलमान खान (Salman Khan) जैसे बड़े स्टार्स की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं’। इनमें ‘चलते चलते’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘तेरे नाम’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मेरे पास ऐसी कई फिल्मों के ऑफर आए, जिन्हें मैं नहीं कर पाईं’।

https://www.instagram.com/ameeshapatel9/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f9cd5f7c-304e-4dc9-bcf1-deb1c962e8f5&ig_mid=56B2C1E5-4169-4C3F-9702-1330B300E297

दो ब्लॉकबस्टर देने के बाद डगमगाया था Amessha Patel का करियर

बता दें कि अमीषा पटेल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से की थी। इसी फिल्म से ऋतिक ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म दोनों के करियर के लिए जबरदस्त साबित हुई।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद वो साल 2001 में ‘गदर’ नजर आईं। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे। हालांकि, इन दोनों फिल्मों के बाद एक्ट्रेस का करियर डगमगा गया था, जो अब जाकर संभलता नजर आया।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *