केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि आने वाले समय में भारत की सड़कें अमेरिका से बेहतर होंगी। उन्होंने कहा, बेहतर राजमार्ग, जलमार्ग व रेलवे माल ढुलाई की लागत को कम कर अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है।
गडकरी ने सड़कों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने वाले सलाहकारों पर भी निशाना साधा और कहा कि वे घर बैठे ही यह दस्तावेज तैयार करते हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री भोपाल में सड़क एवं पुल निर्माण में उभरती नई प्रौद्योगिकी विषय पर दो दिनी सेमिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। वे बोले, आने वाले समय में भारतीय सड़क अवसंरचना अमेरिका से भी बेहतर होगी। केंद्रीय मंत्री के अनुसार, भारत में 63 लाख किलोमीटर लंबी सड़कों के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है।