Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बकाया रुपये लेने जा रहा था

BySumit ZaaDav

अगस्त 2, 2023
GridArt 20230612 161737607

राजधानी पटना जैसी जगह में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. दो दिन पहले (31 जुलाई) पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी इलाके में पार्षद पति नीलेश मुखिया सह बीजेपी नेता को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इस केस में पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई थी कि दूसरी घटना पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में हो गई. मंगलवार (1 अगस्त) की रात करीब नौ बजे गल्ला व्यवसायी मनीष कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मामला खाजेकलां थाना इलाके के महाराजगंज घाट के पास का है।

बताया जाता है कि मनीष कुमार पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संदलपुर का रहने वाला था. वह अपने घर से खाजेकलां थाना इलाके के महाराजगंज घाट के रास्ते बाइक से जा रहा था. घात लगाए अज्ञात बदमाश मनीष पर फायरिंग करने के बाद फरार हो गए. गोली लगने के बाद मनीष कुमार घायल होकर गिर गया. गोली के आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. खाजेकलां थाना की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने मनीष को इलाज के लिए एनएमसीएच लेकर गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी जिसके बाद घर के लोग अस्पताल पहुंच गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. मृतक मनीष कुमार के छोटे भाई जीतू कुमार ने बताया कि बड़े भाई मनीष गल्ला कारोबारी थे. अनाज का व्यवसाय करते थे. खाजेकलां में उनका रुपया बाकी था. वे पैसे लेने के लिए गए थे. रुपये के लेनदेन में उनकी हत्या कर दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *