टीम इंडिया को जल्द ही नया हेड कोच मिल सकता है। जिसके लिए कई पूर्व खिलाड़ियों के नाम सामने निकलकर आ रहे हैं। वहीं इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई भी चाहती है कि गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने। वहीं अब गंभीर ने भी कोच बनने के संकेत दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के सामने कोच बनने के लिए एक शर्त रखी है। जिसके मुताबिक गंभीर चाहते हैं कि वे तब ही इस पद के लिए आवेदन करेंगे जब तक की उनको बीसीसीआई की तरफ से कोच बनने का कोई संकेत नहीं मिल जाता।