भागलपुर जिले में नगर निगम के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ इसको लेकर स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया।
इस भव्य कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के सांसद अजय मंडल, नगर आयुक्त डॉ प्रिती और उप महापौर डा सलाउद्दीन हसन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं माननीय सांसद ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है इस पावन मौके पर संपूर्ण देश के तमाम राज्यों में स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है।