Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में अपराधियों का तांडव, जेडीयू सांसद के प्रतिनिधि को मारी गोली, गंभीर हालत में GMCH में भर्ती

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 6, 2023 #Bihar News, #Crime, #Police, #The voice of Bihar
gun fire

बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे है। पुलिस एक घटना का खुलासा कर भी नहीं कर पाती है तब तक अपराधी दूसरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है।

जहां बेखौफ अपराधियों ने वाल्मीकिनगर से जेडीयू सांसद सुनील कुमार के प्रतिनिधि को गोली मार दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। गोली लगने से सांसद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा बुरी तरह से घायल हो गये है। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बेतिया के GMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि आपसी विवाद में गोली मारी गयी है। घटना बेतिया के योगापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *