बिहार के सुपौल में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है. घटना जिले के नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र का है. सोमवार (30 अक्टूबर) को 12 वर्षीय लड़की मवेशी चराने के लिए गई हुई थी. उसके साथ तीन लड़कों ने बारी-बारी से रेप किया. इस मामले में पीड़ित लड़की की मां ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पीड़ित परिजनों की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की दोपहर पीड़ित लड़की जो गूंगी है वह अपने घर से मवेशी को चराने के लिए बीएमपी कैंप के पीछे बालू के टीला पर गई हुई थी. लड़की को अकेला पाकर तीन लड़कों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया. उसी समय कुछ लड़के जो छठ का घाट छेकने के लिए गए थे वे लड़की के चिल्लाने पर दौड़कर पहुंचे. गांव से भी स्थानीय लोग पहुंचे. लोगों के पहुंचने के बाद तीनों लड़के फरार हो गए. इस बीच लोगों ने तीनों लड़कों को पहचान लिया है. दो लड़के भीमनगर ओपी के वार्ड 01 और एक वार्ड 09 का रहने वाला है.
बोल-सुन नहीं सकती है नाबालिग पीड़िता
बताया गया कि पीड़िता मुंह से ना ही बोल सकती है और ना कान से सुनती है. दरिंदों ने उसे जबरन अपने हवस का शिकार बना लिया. स्थानीय लोगों ने बच्ची को बदहवास हालत में घर लाया. उसकी स्थिति खराब थी. पीड़ित परिजनों ने आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
‘दो आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी‘
इधर, आवेदन मिलते ही भीमनगर ओपी की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. भीमनगर ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी पीड़िता के परिजन द्वारा मिली है. नामजद तीन आरोपियों में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.