राजधानी में दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मारे जाने की घटना से सनसनी फैल गयी. घटना आलमगंज थाना इलाके के जल्ला रोड की है. बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने दो युवकों पर गोलियों की बैछार कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों अस्पताल में भर्ती कराया है।
एक की कमर में दूसरे के पैर में लगी गोलीः दोनों युवकों में एक को कमर में गोली लगी है जबकि एक युवक के पैर में गोली लगी है. इसमें से एक युवक को इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे युवक को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
गैंगवार में गोलीबारी की आशंकाः दिनदहाड़े युवकों को गोली मारे जाने की खबर मिलने के बाद पटना सिटी के एएसपी शरत आर एस भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की ये घटना गैंगवार का नतीजा हो सकता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
“दो व्यक्तियों को गोली लगी है. जिनके नाम लालू और सूरज हैं. दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि गैंगवार में फायरिंग हुई है. जिन दो युवकों को गोली लगी है उनमें सूरज नाम का युवक आपराधी किस्म का है और उसका आपराधिक इतिहास भी है.” शरत आर एस, पटना सिटी एएसपी
मौके से सात खोखे बरामदः गोलीबारी की घटना में जिन दो युवकों को गोली लगी है, उनमें एक लालू प्रसाद यादव चौक थाना इलाके के दियारा का रहनेवाला है. वहीं गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सात खोखे भी जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस गोली मारनेवालों की तलाश में जुटी हुई है।