BiharPatna

बालू की अवैध खनन को लेकर गंगा किनारे गैंगवार, गोलीबारी में कुख्यात गैंगस्टर समेत चार घायल

नीतीश कुमार की सरकार लगातार बालू के अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर तत्पर नजर आती है। इतना ही नहीं इसको लेकर इनामी योजनाओं का ऐलान भी कर रही है। लेकिन बालू माफिया पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। ऐसे में ताजा मामला पटना के मनेर में लोदीपुर बाजार इलाके से निकल कर सामने आ रहा है। जहां गैंगवार में नामी बदमाश करिया राय समेत चार लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। हालांकि, करिया राय गोली लगने के बाद भी भागने में कामयाब रहा है।

दरअसल, इस गैंगवार की वजह बालू लदी नावों से रंगदारी वसूली को लेकर दो गुटों के बीच का झगड़ा है। हालांकि,पुलिस को इस गैंगवार में महज एक ही घायल मिल पाए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गैंगवार में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। पुलिस और एफएसएल टीम ने घटना की जगह की बारीकी से जांच की है।

बताया जाता है कि लोदीपुर ब्यापुर का दो गुट गंगा नदी में बालू लदे नावों से रंगदारी मांग रहा था। दो गुट के लोगों के रंगदारी मांगने से दोनों गैंग आमने-सामने हो गया और फिर अचानक दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी। एक गुट देवनाथ उर्फ करिया राय और एक भट्ठा के मुंशी विनय कुमार को गोली मारने के लिए खदेड़ने लगा तो दोनों ने भट्ठा के एक कमरे में छुपकर जान बचाई।

उधर दूसरे गैंग ने कमरे पर बाहर से ही जमकर गोलियां दागी जिसमें विनय और करिया राय को गोली लग गई है। उसके बाद विनय ने भागकर जान बचाई जबकि करिया राय लापता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दूसरे गैंग के भी दो लोगों को गोली लगी है जिन्हें उनके साथ ले गए। इस घटना को लेकर थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि घटना में कुछ लोग जख्मी हैं।

एक जख्मी का इलाज कराया जा रहा है जबकि लापता घायलों का पता लगाया जा रहा है। डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि विनय कुमार पुलिस के पास पहुंचा और बताया कि सोमवार की रात गंगा के किनारे एक भट्ठा पर ये लोग पार्टी कर रहे थे कि कुछ लोग आकर गोलियां बरसाने लगे। विनय ने पुलिस को बताया है कि गोलीबारी में करिया राय को भी गोली लगी है। हालांकि पुलिस को शक है कि गोली लगने की घटना एक्सीडेंट भी हो सकती है। करिया राय बालू के गोरखधंधे में बदनाम नाम है। वह अवैध तरीके से बालू ढोने वाले नाविकों से रंगदारी वसूलता  है। करिया राय का इस रंगदारी के लिए इलाके के सागर गैंग से झगड़ा चलता रहता है। करिया पर कई क्रिमिनल केस पहले से दर्ज हैं। ताजा घटना को भी करिया और सागर गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा माना जा रहा है।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास