नीतीश कुमार की सरकार लगातार बालू के अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर तत्पर नजर आती है। इतना ही नहीं इसको लेकर इनामी योजनाओं का ऐलान भी कर रही है। लेकिन बालू माफिया पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। ऐसे में ताजा मामला पटना के मनेर में लोदीपुर बाजार इलाके से निकल कर सामने आ रहा है। जहां गैंगवार में नामी बदमाश करिया राय समेत चार लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। हालांकि, करिया राय गोली लगने के बाद भी भागने में कामयाब रहा है।
दरअसल, इस गैंगवार की वजह बालू लदी नावों से रंगदारी वसूली को लेकर दो गुटों के बीच का झगड़ा है। हालांकि,पुलिस को इस गैंगवार में महज एक ही घायल मिल पाए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गैंगवार में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। पुलिस और एफएसएल टीम ने घटना की जगह की बारीकी से जांच की है।
बताया जाता है कि लोदीपुर ब्यापुर का दो गुट गंगा नदी में बालू लदे नावों से रंगदारी मांग रहा था। दो गुट के लोगों के रंगदारी मांगने से दोनों गैंग आमने-सामने हो गया और फिर अचानक दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी। एक गुट देवनाथ उर्फ करिया राय और एक भट्ठा के मुंशी विनय कुमार को गोली मारने के लिए खदेड़ने लगा तो दोनों ने भट्ठा के एक कमरे में छुपकर जान बचाई।
उधर दूसरे गैंग ने कमरे पर बाहर से ही जमकर गोलियां दागी जिसमें विनय और करिया राय को गोली लग गई है। उसके बाद विनय ने भागकर जान बचाई जबकि करिया राय लापता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दूसरे गैंग के भी दो लोगों को गोली लगी है जिन्हें उनके साथ ले गए। इस घटना को लेकर थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि घटना में कुछ लोग जख्मी हैं।