भागलपुर में उफान पर गंगा, फिर शहरी क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में घुसा पानी

Flood in Bhagalpur

भागलपुर जिले में गुरुवार को गंगा के जलस्तर में भारी वृद्धि के बाद कई हिस्सों में दोबारा बाढ़ आ गई और शहरी क्षेत्र में भी बाढ़ का पानी घुस गया। इससे पूर्व 25 अगस्त को भी भागलपुर में गंगा लाल निशान के पार हुई थी। इधर, मुंगेर, लखीसराय और खगड़िया जिले में भी फिर से बाढ़ का पानी फैल गया है। मुंगेर शहर के आधा दर्जन मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

सबौर के खानकित्ता में डायवर्जन फिर से आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया है। एनएच विभाग ने इस होकर ओवरलोड ट्रक, हाईवा आदि के परिचालन पर रोक लगा दी है। कार्यपालक अभियंता ब्रजनंदन कुमार ने बताया कि गंगा में अगले 48 घंटे तक पानी बढ़ सकता है। इसलिए भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। गोपालपुर में धरहरा उप स्वास्थ्य केंद्र में पानी आ गया है। वहीं, सबौर में कुछ स्कूलों को बंद करना पड़ा है। कहलगांव में घोघा-कुसाहा मार्ग पर पानी फैला है। प्रशस्तडीह गांव में दो मगरमच्छ दिखने से दहशत है।

सबसे अधिक परेशानी नाथनगर क्षेत्र में है। रत्तीपुर बैरिया पंचायत में श्रीरामपुर-अजमेरीपुर मुख्य सड़क पर कमर भर पानी फैला है। सुल्तानगंज की महेशी पंचायत में कल्याणपुर मोतीचक और पुरानी मोतीचक, गनगनियां में फिर बाढ़ आ गई है। अकबरनगर में मोतीचक कसमाबाद, मोजमा, खेरैहिया, पैन, श्रीरामपुर सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts