शनिवार को गंगा समग्र (दक्षिण बिहार) और पटना महानगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा पटना के कालीघाट दरभंगा हाउस स्थित माँ गंगा घाट पर 4 नवंबर (राष्ट्रीय नदी दिवस) के अवसर पर राष्ट्रीय नदी पतित तपावनी माँ गंगा के उपलक्ष में भजन,विचार-गोष्ठी व गंगामहाआरती का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरेंद्र प्रताप सिंह ‘लल्लूबाबू’ राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा समग्र,नागेंद्र जी क्षेत्रीय संगठनमंत्री (भाजपा), भीखूभाई दलसानियां,संगठन मंत्री (भाजपा,बिहार प्रदेश) रामाशंकर सिन्हा (राष्ट्रीय मंत्री,गंगा समग्र) शम्भू नाथ पांडे संयोजक गंगा समग्र (दक्षिण बिहार),राकेश कुमार तिवारी कोषाध्यक्ष (भाजपा,बिहार),आनंद मोहन (छात्र संघ अध्यक्ष,पटना विश्वविद्यालय), माला सिन्हा (समाजसेविका) उपस्थित थे।
अमरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रकृति से छेड़छाड़ यह किसी राष्ट्र के लिए उपयोगी विनाश का काम बन जाता है।जल और वायु की स्वच्छता प्रकृति प्राप्त है।लेकिन मानव गंदगी डालकर उसे प्रदूषित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ता। जिसका नतीजा हमने कोरोना काल में देख लिया है।प्रकृति भूगोल बनाती है लेकिन मानव इतिहास बनाता है।अतः हम सभी पूरे भारतवासियों से आग्रह निवेदन करते हैं कि गंगा को स्वच्छ,निर्मल रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।जब खुले में शौच करना अपराध है तो शौचालय का जल नदियों में बहना कहां न्यायोचित है। गंगा समग्र के टीम निरंतर इस दिशा में काम कर रही है।
भीखूभाई दलसानियां संगठनमंत्री भाजपा बिहार ने कहा कि भारत की एकता का आधार ही हमारी संस्कृति है। भारत की संस्कृति हमारा कितना उच्च था। साधु-संत भक्तगण अधिकमास में कल्पवास कर महीनों तक स्नान करते थे। कथा-त्यौहार कहां हो रहा है,वहां स्वच्छता-संकल्प वृक्षारोपण करना चाहिए।गंगा को मानव ने अशुद्ध किया है।कोरोना में प्रकृति का रूप दिखा था। स्वच्छता दिखा था गंगा जी का जल सालों-साल गंदा नहीं होता था।
लेकिन आज स्थिति नहीं है।उन्होंने गंगा समग्र के कार्य को सराहा।संगठन के द्वारा किए जा रहे जन जागरण के कार्य को भरी-पूरी प्रशंसा की। रामाशंकर सिन्हा ने कहा कि गंगा समग्र सिर्फ गंगा ही नहीं संपूर्ण जल के लिए समाज जागरण का कार्य कर रहा है।गंगा की सहायक नदियां तालाब,सरोवरों,आहार,पईन को लेकर समाज जागरण का कार्य किया जा रहा है।अभी आप्राकृतिक वातावरण के माहौल में समाज को आगे आना होगा।गंगा समग्र वृक्षारोपण,जैविक कृषि को बढ़ावा देने का समाज जागरण कर रहा है।गंगा समग्र 15 आयामों पर काम कर रहा है।
शंभू नाथ पांडे संयोजक गंगा समग्र दक्षिण बिहार ने कहा कि गंगा समग्र दक्षिण बिहार के हर जिले में अपना संगठन की इकाई खड़ा कर लिया है।कुछ जिले बाकी हैं।शुरुआती दौर में समग्र दक्षिण बिहार के गंगा के तटवर्ती जिले और प्रखंडों में काम शुरू किया गया।अब गंगा की सहायक नदियों के जिले में भी संगठन का अपना काम शुरू हुआ है।
आरती स्थानीय पंडित हरेकृष्ण झा,धीरज कुमार झा व अजीत भट्ट द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुलभा सिन्हा गंगा सेविका आयाम संयोजिका,प्रीति कुमारी प्रान्त कार्यकारिणी सदस्या, श्वेता श्रीवास्तव गंगा सेविका आयाम (सह संयोजक) आलोक कुमार,सुबोध कुमार संयोजक गंगा समग्र (पटना महानगर), रामानंद कुमार सहसंयोजक (पटना महानगर), मृत्युंजय कुमार सहसंयोजक (पटना महानगर),अनुपमा सिन्हा,राज कुमार सहनी,पिंकी गुप्ता,रश्मि सिन्हा माधुरी सिन्हा,प्रीति रानी,मालती, बिंदु,रश्मि,वार्ड 41 नंबर सदस्य अर्जुन यादव आदि की भूमिका सराहनी रही।