बिहार की राजधानी पटना से बड़ी ख़बर है, जहां गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले 48 घंटे के दौरान दीघा घाट में 92 सेमी और गांधी घाट में 69 सेमी जलस्तर बढ़ा है।
दरअसल, बुधवार को दीघा घाट पर जलस्तर 45.07 मीटर और गांधी घाट पर 44.80 मीटर था लेकिन शुक्रवार को दीघा घाट पर 45.99 मीटर और गांधी घाट पर 45.49 मीटर हो गया है। हालांकि, अभी पटना के दोनों घाटों पर जलस्तर ख़तरे के निशान से नीचे है।
गौरतलब है कि दीघा घाट पर ख़तरे का निशान 50.45 मीटर है जबकि गांधी घाट पर ख़तरे का निशान 48.60 मीटर है। वहीं, सोन और पुनपुन का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोइलवर में सोन के जलस्तर में 32 सेमी औप श्रीपालपुर घाट पर 19 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है। कोइलवर में ख़तरे का निशान 46 मीटर और श्रीपालपुर घाट पर 44 मीटर है।