भागलपुर : कहलगांव में गंगा के जलस्तर में वृद्धि का दौर जारी है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार आठ घंटे में एक सेंटीमीटर बढ़त के साथ सोमवार की शाम छह बजे तक कहलगांव में गंगा का जलस्तर 32.58 मीटर पर जा पहुंचा। जो खतरे के निशान से 1.49 मीटर ऊपर पहुंच गया है। प्रखंड के एक दर्जन से ज्यादा पंचायत पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित हैं।
अंचल प्रशासन द्वारा पांच सामुदायिक किचन चलाया गया है। अंचलाधिकारी सुप्रिया ने बताया कि सोमवार की सुबह दो स्थानों पर खाना चालू हुआ। उधर, भाकपा-माले की कहलगांव इकाई ने जिला कमिटी सदस्य रणधीर यादव के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तौफील, अंठावन, वीरबन्ना, दयालपुर कूटी लक्षमिनियां, बरोहिया आदि गांवों का दौरा किया। वहीं, सबौर प्रखंड क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव के अलावा सबौर एनएच 80 सड़क एवं दक्षिणी क्षेत्र जाने वाली एकमात्र सड़क मार्ग राजपुर-मुरहन सड़क पर गंगा के बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने के लिए 25 से 30 किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना पड़ रहा है। देर शाम ममलखा पंचायत के पुरानी मसाढ़ू से एक महिला को गर्भ पीड़ा के कारण नाव पर लाना पड़ा।
बाढ़ पीड़ितों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी
● नवगछिया दिनेश अवस्थी, एनडीआरएफ, मोबाइल 8982502596 और रमाशंकर चौधरी, एनडीआरएफ, मोबाइल 7597939446।
● सुल्तानगंज कृष्ण बैठा, एसडीआरएफ, मोबाइल 9576978061 एवं विजय प्रसाद, एसडीआरएफ मोबाइल 9430663446।
● सबौर व जगदीशपुर संजीत कुमार, एसडीआरएफ मोबाइल 7979 882813, गोपालपुर अवधेश सिंह, हवलदार एसडीआरएफ, मोबाइल 7004299726।