Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में 48 घंटे में 10 सेमी तक बढ़ा गंगा का जलस्तर, अभी और बढ़ेगा पानी

ByRajkumar Raju

जून 28, 2023
23 08 2022 bihar flood 23004314

सूबे में गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। पिछले 48 घंटे में 10 सेमी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गंगा के जलस्तर में निरंतर वृद्धि बक्सर से कहलगांव तक दर्ज की गई है। पटना, मोकामा, मुंगेर और भागलपुर भी राइजिंग स्टेज में है। अभी बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है। भागलपुर में सुल्तानगंज और सबौर में गंगा का पानी मैदानी हिस्से में बढ़ रहा है।

मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में बढने की है प्रवृत्ति 

जल संसाधन विभाग ने जलस्तर की रिपोर्ट के मुताबिक 25 जून को बक्सर में 49.09 मीटर, पटना के दीघाघाट में 43.09 मीटर, गांधी घाट में 42.73 मीटर, हाथीदह में 34.63 मीटर, मुंगेर में 30.99 मीटर, भागलपुर में 25.41 मीटर और कहलगांव में 23.79 मीटर दर्ज की गई थी। जो 27 जून को क्रमश बक्सर में 49.97 मीटर, पटना के दीघाघाट में 43.43 मीटर, गांधी घाट में 43.25 मीटर, हाथीदह में 34.90 मीटर, मुंगेर में 31.09 मीटर, भागलपुर में 25.73 मीटर और कहलगांव में 24.17 मीटर दर्ज की गई।

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश का असर

बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि गंगा में बढ़ोतरी की मुख्य वजह उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश और कुछ जगहों पर बागमती और गंडक में उफान एवं वहां गंगा से जुड़ाव है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट में भी बागमती में 15 सेमी की वृद्धि की संभावना जतायी गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी बिहार के सभी नदियों में जलग्रहण क्षेत्र में हल्की बारिश होने से संभावना जताई है। इसका असर पर गंगा पर पड़ेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *