रिकॉर्ड के पास गंगा का जलस्तर, भागलपुर रेलखंड पर 22 ट्रेनें रद्द, 26 के रूट बदले गए

FB IMG 1727024721386

भागलपुर जिले में रविवार को बाढ़ और विकराल हो गई। गंगा पूरे जिले में खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। रविवार को भागलपुर में गंगा का जलस्तर 34.65 मीटर दर्ज किया गया जो पिछले रिकॉर्ड 34.84 मीटर से मात्र 19 सेमी नीचे रह गया है। शहरी क्षेत्र के कई नए मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी पहुंच गया है।

टीएमबीयू परिसर में पानी काफी बढ़ गया है। एनएच-80 पर आवगमन पहले से बंद है और शनिवार की रात के बाद सुल्तानगंज-जमालपुर के बीच ट्रेन परिचालन भी रोक दिया गया है।

मालदा रेलमंडल ने 23 सितंबर को भी 22 ट्रेनें रद्द होने और 26 को बदले रूट से चलाने की घोषणा की है। ट्रेन मार्ग बंद होने से रविवार को स्टेशनों पर अफरातफरी की स्थिति रही। इधर, अब गंगा का पानी सहायक नदियों के जरिये सुदूर गांवों तक पहुंच रहा है। इससे नवगछिया में 14 नंबर सड़क पर लतड़ा के पास सड़क धंस गई है। सैदपुर सुंगठिया बाजार में सड़क पर पानी आने से आवागमन बंद हो गया है।

पीरपैंती-टोपड़ा और पीरपैंती-चौखंडीपुर रोड पर भी पानी चढ़ गया है। गंगा का पानी अब गोराडीह प्रखंड में कुछ और गांवों में घुस गया है। जल संसाधन विभाग कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमील ने बिहपुर प्रखंड के नरकटिया-नन्हकार जमींदारी गंगा तटबंध का जायजा लिया। कुछ जगहों पर काम को दुरुस्त करने को कहा गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.