RailwaysBhagalpur

भागलपुर में थमी गंगा की रफ्तार लेकिन आज भी रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

सुपर हावड़ा से भागलपुर तक चलेगी, मालदा-किउल इंटरसिटी सुल्तानगंज तक

भागलपुर में गंगा की रफ्तार सोमवार को थम गई। अब पानी स्थिर हो गया है। लेकिन लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है। एनएच-80 पर आवागमन बंद है और सुल्तानगंज-जमालपुर रेलखंड पर मंगलवार को भी 25 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि 22 का रूट बदला है।

आयोग ने भागलपुर में गंगा का पानी 10 सेमी उतरने का पूर्वानुमान किया है। सोमवार को 24 घंटे में मात्र दो सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। भागलपुर में गंगा का जलस्तर रिकॉर्ड 34.86 मीटर से 20 सेमी नीचे 34.66 मीटर पर स्थिर है। यहां गंगा लाल निशान से 98 सेमी ऊपर बह रही है। कहलगांव में गंगा दो सेमी बढ़ी है। यहां गंगा की प्रवृत्ति बढ़ने की है। यह रिकॉर्ड जलस्तर 32.87 मीटर से 30 सेमी नीचे 32.57 मीटर और लाल निशान से 1.48 मीटर ऊपर बह रही है।

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह से जलस्तर में कमी दिखने लगेगी। एनएच-80 पर पानी अधिक चढ़ने से आवागमन पूरी तरह से बंद है। इधर, घोषपुर और भवनाथपुर के पास एनएच-80 पर पानी करीब डेढ़ से दो फीट बह रहा है। बाढ़ का पानी अब नए क्षेत्र में घुसने लगा है। सबौर के सरधो के निचले हिस्से और गोराडीह के मोहनपुर में पानी आ गया है। पीरपैंती के डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में पानी फैलने लगा है। नवगछिया-सैदपुर पीडब्ल्यूडी रोड पर बहाव तेज है। यहां तीनटंगा मुख्य सड़क पर दुर्गा मंदिर के पास भंवरा में तेज बहाव से सड़क उखड़ने की आशंका है। पीरपैंती के धनपाल टोला चौक के पास पानी की तेज धार में एक युवक का शव बरामद किया गया।

आज भी भागलपुर रूट की 25 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

गंगा के जलस्तर स्थिर होनी शुरू हो गई है। इससे रेलवे अधिकारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। हालांकि ट्रेन परिचालन अब भी बंद है। लेकिन सोमवार को मालदा रेल मंडल मुख्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार सुल्तानगंज-जमालपुर रेलखंड पर रेल पुलों के पास जलस्तर थोड़ा ठहराव है। बरियारपुर रतनपुर के बीच रेल पुल के गार्डर के निचली से सतरह से अब भी पानी ऊपर है। लिहाजा सुरक्षा कारणों से अभी ट्रेन परिचालन नहीं किया जा रहा है। इसके मद्देनजर 24 सितंबर को भी इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन निलंबित रहेगी। इसके कारण 25 मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई, जबकि 22 ट्रेनों को डाइवर्ट रूट से चलाया जाएगा।

ट्रेन का परिचालन सही तरीके से नहीं होने के कारण यात्री परेशान हैं। भागलपुर जंक्शन के पूछताछ काउंटर पर हर वक्त यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है। मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि एक से दो दिनों के अंदर ट्रेन के बहाल होने की उम्मीद है। गंगा का पानी स्थिर होना शुरू हो गया है। गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने और पुल संख्या 195 के गार्डर की निचली सतह से 25 मिमी ऊपर जल स्तर के कारण, जमालपुर-भागलपुर खंड में रतनपुर और बरियारपुर के बीच अप और डाउन लाइन को 21 सितम्बर को 1145 बजे से यात्री और मालगाड़ियों दोनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को भी लगभग दो दर्जन ट्रेनें रद्द रही थी।

आज ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस, 13015 हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस, 13016 जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस, 13333 दुमका-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ,13334 पटना -दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, 05573 सरायगढ़-देवघर स्पेशल, 05574 देवघर-सरायगढ़ स्पेशल, 03633 देवघर-जमालपुर पैसेंजर, 03634 जमालपुर-देवघर पैसेंजर, 05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर, 05416 जमालपुर-साहिबगंज पैंसेंजर, 03405 भागलपुर – पैंसेंजर, 03406 जमालपुर – भागलपुर पैंसेंजर, 05408 जमालपुर – रामपुरहाट पैंसेंजर, 03459 जमालपुर -जमालपुर पैंसेंजर, 03460 जमालपुर – भागलपुर पैंसेंजर, 05405 रामपुरहाट – साहिबबंज पैसेंजर, 03433/03434 जमालपुर किउल -जमालपुर पैंसेंजर, 03786/03785 देवधर गोड्डा देवघर पैंसेंजर, 03444 /03443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन शामिल है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास