भागलपुर : नवगछिया इस्माईलपुर-बिंद टोली में सोमवार को गंगा के जलस्तर में 12 घंटे में सात सेमी की वृद्धि हुई है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह छह बजे इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा 32.18 मीटर पर बह रही थी, शाम छह बजे सात सेमी की वृद्धि के साथ 32.25 मीटर पर पहुंच गई। जो खतरे के निशान 31.60 मीटर से 65 सेमी ऊपर है।
भागलपुर : गंगा के जलस्तर में सात सेमी की वृद्धि


Related Post
Recent Posts