Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के सन्हौला और जगदीशपुर में बनेगा गैंट्री चेकपोस्ट

ByKumar Aditya

अगस्त 30, 2024
Bhagalpur jpeg

भागलपुर जिले में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए गैंट्री चेकपोस्ट बनाया जाएगा। इसके लिए दो स्थल का चयन किया गया है। डीएम के निर्देश पर सन्हौला प्रखंड कार्यालय व जगदीशपुर में बायपास थाना के पास चेकपोस्ट बनाया जाएगा। दोनों जगहों पर निर्माण में 15 लाख खर्च होंगे। यह निधि जिला खनिज फाउंडेशन से दी जाएगी। जानकारी खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार पासवान ने दी।

सीसीटीवी व स्कैनर से लैस होगा चेकपोस्ट उन्होंने बताया कि जमीन उपलब्ध कराने के लिए भूमि स्थानांतरण या भू-अर्जन का प्रस्ताव संबंधित अंचलों के सीओ से मांगा गया है। लोहे के बैरियर को गैंट्री चेकपोस्ट कहते हैं। चेकपोस्ट स्थल पर दो कमरे का भवन भी बनेगा। जिसे सीसीटीवी से लैस किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित करीब 50 माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी।