दक्षिण अफ्रीका में गैस लीक से 16 लोगों की मौत, मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

GridArt 20230706 110102839GridArt 20230706 110102839

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग शहर के पास स्थित बोक्सबर्ग में एक सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव होने से 3 बच्चों और 5 महिलाओं सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। इमरजेंसी सेवाओं के मुताबिक, इस घटना में मृतकों की संख्या इससे कहीं ज्यादा 24 बताई गई है। हालांकि पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं द्वारा बताई गई मृतक संख्या में इतना अंतर क्यों है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैरामेडिक्स की मदद से कुछ लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

सिलेंडर से रिसाव के कारण हुआ हादसा

पुलिस ने बुधवार को बताया कि हादसा जोहानिसबर्ग के पूर्वी इलाके में बोक्सबर्ग शहर में एक बस्ती में हुआ। इमरजेंसी सेवाओं के प्रवक्ता विलियम नतलाडी ने बताया कि एंजेलो बस्ती में एक झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण यह हादसा हुआ। रिसाव अब बंद हो गया है और बचाव कर्मी घटनास्थल पर हताहतों की तलाश कर रहे हैं। नतलाडी ने कहा, ‘ शव घटनास्थल और उसके आसपास पड़े हैं।’ उन्होंने बताया कि जांचकर्ता और विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि गैस का इस्तेमाल ‘अवैध खनन गतिविधियों के हिस्से के रूप में’ किया जा रहा था।

घायलों में 4 लोगों की हालत बेहद गंभीर

अभी तक मिली खबरों के मुताबिक, घायलों में 4 लोगों की हालत बेहद गंभीर है जबकि 11 की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। इमरजेंसी सेवाओं को रात 8 बजे एक गैस विस्फोट को लेकर कॉल आई थी लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि यह ‘एक सिलेंडर से गैस लीक’ थी जिसमें ‘जहरीली गैस’ थी। बता दें कि जोहानिसबर्ग दक्षिण अफ्रीका का कमर्शियल हब है और इसके आसपास बड़ी संख्या में खनिक कठिन और खतरनाक परिस्थितियों में काम करते हैं। बोक्सबर्ग में ही पिछले साल क्रिसमस की पूर्व संध्या पर LPG ले जा रहे एक ट्रक के पुल के नीचे फंस जाने और विस्फोट होने से 41 लोगों की मौत हो गई थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp