Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत के अगले कोच बन सकते हैं गौतम गंभीर,संपर्क में BCCI

ByKumar Aditya

मई 18, 2024
Gautam Gambhir scaled

टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए बीसीसीआई ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर से संपर्क साधा है। टी-20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि क्रिकेट बोर्ड आईपीएल खत्म होने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर से आगे की चर्चा करेगा।

मुख्य कोच के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मई है। आईपीएल इससे एक दिन पहले 26 को खत्म हो जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, राहुल द्रविड़ कोच के रूप में कार्यकाल बढ़ाए जाने के इच्छुक नहीं है। इस संबंध में उन्होंने क्रिकेट बोर्ड को अवगत भी करा दिया है। 42 वर्षीय गौतम गंभीर को अंतरराष्ट्रीय या घरेलू स्तर पर कोचिंग का अनुभव नहीं है। हालांकि वह केकेआर के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के भी दो सत्र में मेंटर रहे हैं।