टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने के बाद गौतम गंभीर ने पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब दिया। गौतम गंभीर ने इस दौरान अपनी आगामी योजनाओं पर विस्तार से बात की और बताया कि टीम इंडिया का भविष्य कैसा होगा। इस दौरान पत्रकारों ने कोच गौतम गंभीर से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली से उनके संबंध के बारे में सवाल किया। पत्रकारों ने कोच गौतम गंभीर को विराट कोहली के साथ हुए पिछले झगड़े की याद दिलाई और आगे के संबंधों पर प्रश्न पूछा, जिसका गौतम गंभीर ने जवाब दिया है।
झगड़े को लेकर क्या बोले गंभीर
गौतम गंभीर ने आईपीएल में विराट कोहली के साथ हुए झगड़े पर बोलते हुए कहा कि ‘ये टीआरपी के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता सार्वजनिक नहीं है। मैदान पर हर कोई अपनी टीम के लिए लड़ता है। फिलहाल, हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मेरे और विराट कोहली के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। मुझे उनसे बात करने के कई मौके मिले हैं। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम क्या चर्चा करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम दोनों को भारत को गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। विराट कोहली एक पूर्ण पेशेवर, विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। हम दोनों 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।’
कोच बनने के बाद क्या कोहली से हुई बातचीत?
पत्रकारों ने गौतम गंभीर से पूछा कि क्या टीम का कोच बनने के बाद उनकी विराट कोहली से बातचीत हुई है? इसके जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि ‘हां हमारे बीच मैसेज हुए हैं लेकिन क्या बात हुई है वह इसे जगजाहिर नहीं करेंगे। हमारी बात हुई है, क्या बात हुई है, कब हुई है, कोच बनने के बाद हुई है या कोच बनने से पहले हुई है इसे मैं सार्वजनिक नहीं करना चाहता। मैं एक खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली की काफी इज्जत करता हूं। उम्मीद है हम साथ मिलकर भारत के लिए अच्छा काम करेंगे।