भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला जीतकर विजयी आगाज किया। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता। इस मुकाबले में जहां भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। वहीं टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। एक समय भारत का स्कोर ता 2 रन पर तीन विकेट और तीनों ऊपरी क्रम के बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो चुके थे। यहां से विराट कोहली ने 85 और केएल राहुल ने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर ना ही टीम को मुश्किल से बाहर निकाला बल्कि जीत तक भी पहुंचा दिया। विराट की पारी को लेकर चारों तरफ चर्चा है और फैंस व क्रिकेट पंडित इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का रिएक्शन भी चर्चा में आ गया है।
विराट की पारी के मुरीद हुए गौतम गंभीर
इस मैच में विराट कोहली ने टीम के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम को आसानी से जीत मिली। मैच के दौरान विराट ने 85 रनों की पारी खेली। विराट की इस पारी की टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर भी जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। अक्सर विराट कोहली और गौतम गंभीर की अनबन की खबरें सामने आती हैं, लेकिन इस बार विराट ने अपनी पारी से गौतम गंभीर को भी अपना मुरीद बना लिया।
क्या बोले गौतम गंभीर?
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, “मुझे लगता है कि आप जब किसी बड़े टोटल को चेज करते हैं तो आपकों दबाव झेलना आना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए। आपको लगातार स्ट्राइक रोटेट भी करते रहना चाहिए जो उनको बखूबी आता है। विराट कोहली इस काम में काफी निरंतर हैं और मुझे विश्वास है कि ड्रेसिंग रूम में बैठे युवा खिलाड़ी फिटनेस का महत्व समझेंगे और वे विराट से ये सीखेंगे कि, ओवरों के बीच में स्ट्राइक को रोटेट करना कितना महत्वपूर्ण हो जाता है।”
गंभीर ने युवा खिलाड़ियों को दी सलाह
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, “जबसे टी20 क्रिकेट आया है ज्यादातर युवा गेंद को सिर्फ मैदान से बाहर हिट करना चाहते है, लेकिन वनडे क्रिकेट में ये उतना आसान नहीं होता है। वनडे क्रिकेट में हमें ज्यादातर स्ट्राइक को रोटेट करने पर ध्यान देना चाहिए और इस मामले में विराट कोहली काफी अच्छे हैं।”