बिहार कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गयी है। चुनावी महासमर को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीतिक बैठकों का सिलसिला तेज कर दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू पांच दिनों के भीतर दूसरी बार बिहार पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं से चर्चा की जाएगी।
अकेले चुनाव लड़ने पर क्या बोले कांग्रेस प्रभारी?
बिहार में कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी दिल्ली की तरह यहां भी अकेले चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि “इस पर चर्चा चल रही है। अंतिम फैसला संगठन के नेताओं से बातचीत के बाद लिया जाएगा।” उन्होंने साफ किया कि पार्टी पूरे प्रदेश में सक्रिय है और मजबूत संगठन के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है।
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कांग्रेस का तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि किसी के आने-जाने से कांग्रेस की रणनीति पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि पार्टी का फोकस संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर है।
चार दिवसीय दौरे का शेड्यूल
कांग्रेस प्रभारी का यह दौरा चार दिनों तक चलेगा, जिसमें वे कई जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मंथन करेंगे। मसलन…
24 फरवरी : पटना महानगर और ग्रामीण क्षेत्रों के नेताओं से बैठक।
25 फरवरी : बेगूसराय, खगड़िया और समस्तीपुर के कार्यकर्ताओं से संवाद।
26 फरवरी : भोजपुर में बक्सर, रोहतास और कैमूर के नेताओं से मुलाकात।
27 फरवरी :मुजफ्फरपुर में मधुबनी, दरभंगा और सीतामढ़ी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक।
कांग्रेस के इस तेज होते चुनावी अभियान से साफ संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी बिहार में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुकी है। अब देखना होगा कि इसका कितना असर आगामी विधानसभा चुनावों में देखने को मिलता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.