Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गया: हवाई अड्डा से 8.8 kg मारिजुआना जब्त,एक यात्री हिरासत में 

ByKumar Aditya

दिसम्बर 30, 2024
20241230 083900
  • अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया से 8.8 किलोग्राम मादक द्रव्य हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) किया जब्त,एक यात्री को लिया हिरासत में 
  • जब्त मादक द्रव्य हाइड्रोपोनिक वीड्स(मारिजुआना) का अनुमानित मूल्य रूपये 8.8 करोड़ 

पटना : सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारियों ने एक बड़ी करवाई करते हुए शनिवार (28.12.2024) को जाँच के दौरान बैंकॉक,थाईलैंड से आने वाले एक यात्री केसूटकेश से 8.8 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) मादक द्रव्य को बरामद किया,जिसे मादक द्रव्यो एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एन० डी० पी० एस०) अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया।

इस मामले में यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैI जब्त किए गए हाइड्रोपोनिक वीड्स(मारिजुआना) का अनुमानित मूल्य रूपये 8.8 करोड़ हैI सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा हाइड्रोपोनिक वीड्स(मारिजुआना) की ये सबसे बड़ी जब्ती है l इतनी बड़ी जब्ती के लिए डॉयशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क, पटना ने सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीयहवाई अड्डा गया के अधिकारियों के कामयाबी को सराहा हैl

सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारियों ने विदेश से आने वाले यात्रियों के सामानों के जाँच के दौरान बैंकॉक, थाईलैंड से आने वाले विमान संख्या TG 327 के एक यात्री सचिन नारायणी के सूटकेश के स्कैन के दौरान कुछ संदेहास्पद सामान दिखा l इसके बाद सूटकेश को खुलवा कर जाँच किया गया l जाँच में सूटकेश में वैकुम सील्ड प्लास्टिक पाउच में हाइड्रोपोनिक वीड्स ( मारिजुआना) को छुपा कर रखा गया था जिसे अधिकारिओं ने मादक द्रव्योएवं मनोत्तेजक पदार्थ (एन० डी० पी० एस०) अधिनियम, 1985 के तहतजब्त कर लियाl सचिन नारायणी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहीहैl सचिन नारायणी मूलतः विलाशपुर छतीसगढ़ के रहने वाला हैं l

यह कार्रवाई सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गईl फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त हाइड्रोपोनिकवीड्स ( मारिजुआना) कहाँ ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन -कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरीकरवाई की जा रही है।

​पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। सीमा शुल्क(निवारण) पटना के आयुक्त ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यहअभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्कअधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने यह बताया कि विगत दिनों में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों खासकर गांजा/हाइड्रोपोनिक वीड्स ( मारिजुआना) के अनेकों तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए इसकी जब्तियाँ की गई है l इसके लिए उन्होंने विभाग केअधिकारीयों के प्रयासों की सराहना करते हुए और भी अधिक चौकन्ने रहने के लिए कहा है l साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूकता पर बल दियाl इसके अतिरिक्‍त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनीगतिविधि पर पूर्णविराम लग सकेI।

आयुक्त ने यह बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गतप्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading