गया, बिहार — बिहार के गया जिले के पंचानपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और इस जघन्य कृत्य का वीडियो बनाकर दो महीने बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना के बाद से पीड़िता डर और सामाजिक बदनामी के कारण चुप रही। लेकिन जब वीडियो 16 अप्रैल 2025 को फेसबुक पर वायरल हुआ, तो मामला सामने आया। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं।
शौच के लिए निकली थी नाबालिग, सुनसान स्थान पर दिया वारदात को अंजाम
घटना 9 फरवरी 2025 की है। पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी पांच युवकों ने उसे हथियार के बल पर अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने पूरी वारदात का वीडियो भी बना लिया।
शोर मचाने पर गांव वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकले। घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार डरा हुआ था। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी और कहा था कि यदि पुलिस में शिकायत की तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
वीडियो वायरल होने पर टूटा सन्नाटा
16 अप्रैल को आरोपियों ने घटना का अश्लील वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। जब यह वीडियो पीड़िता और परिजनों के पास पहुंचा, तो उन्होंने पहले आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें धमकियां मिलती रहीं।
आखिरकार 24 अप्रैल को परिजन पंचानपुर थाना पहुंचे और पांच युवकों के खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट व आईटी एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
एफआईआर के बाद भी कार्रवाई में देरी का आरोप
एफआईआर दर्ज होने के बावजूद वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने में देरी हुई। पीड़िता ने खुद 29 अप्रैल को साइबर थाना पहुंचकर गुहार लगाई, तब जाकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और वीडियो हटाने को लेकर फेसबुक को पत्र भेजा गया।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि पंचानपुर थाना द्वारा साइबर थाने को समय पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं भेजी गई थी।
पुलिस का दावा और जांच का भरोसा
पंचानपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार का कहना है कि एफआईआर दर्ज होते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई और वीडियो हटाने के लिए साइबर थाने को जानकारी दी गई है।
वहीं टिकारी एसडीपीओ एसके चंचल ने कहा है कि यदि इस मामले में साइबर थाना से संपर्क करने में कोई लापरवाही हुई है, तो उसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि फेसबुक और मेटा से संपर्क कर वीडियो जल्द हटवाया जाएगा और बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।