गया। शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय के पास अकौना कस्बे में ट्रक लेकर आए बदमाश एक कारोबारी के गोदाम से 25 लाख रुपये का लहसुन और अन्य सामान लूटकर ले गए। घटना सोमवार भोर की है। लूट की जगह आमस थानाक्षेत्र में है।
डकैत सीढ़ी के सहारे गोदाम के अंदर घुसे थे। घटना को अंजाम देने के पूर्व तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। बदमाशों ने उनका मोबाइल और एक सोने की चेन भी छीन ली। अपराधियों की संख्या बीस के करीब थी। मौके से पुलिस ने 15 फीट लंबी एक बांस की सीढ़ी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल 12 फीट ऊंची गोदाम की दीवार को लांघ कर अंदर आने के लिए किया गया था।
घटनास्थल पर पहुंचा डॉग स्क्वायड
सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र सिंह ने आमस थाने की पुलिस और डॉग स्क्वायड के साथ मामले की छानबीन शुरू की है। एएसपी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों के हुलिए, उनके तौर तरीके की पड़ताल की जा रही है। घटना को बेपर्द करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।