गया : रेल पटरी टूटी, बड़ा ट्रेन हादसा टला

Rail 1 jpg

NEW DELHI, INDIA FEBRUARY 11: Railway train engines on the tracks at New Delhi Station on February 11, 2013 in New Delhi, India. (Photo by Ramesh Pathania/Mint via Getty Images)

गया। गया-डीडीयू रेल सेक्शन के परैया-गुरारू स्टेशनों के बीच अचानक रेल ट्रैक टूटकर दो भागों में बंट गया। इस घटना के कारण ट्रेन हादसा होने से बाल बाल बची। टूटे रेल ट्रैक से होकर एक मालगाड़ी गुजरने वाली थी कि मौके पर रेलवे ने सतर्कता बढाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगवाकर मालगाड़ी को टूटे ट्रक से पहले रोकवा लिया। इसके कारण एक रेल हादसा टल गया।

घटना शनिवार सुबह करीब 8:15 बजे अप रेल लाइन में हुई। रेल ट्रैक के ज्वाइंट के पास फीस प्लेट के पास रेल लाइन टूटकर दो भाग में बंट गई थी। इस दौरान करीब एक घण्टे से ज्यादा समय तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

सूचना पाते ही ट्रेन परिचालन और पीडब्ल्यूआई विभाग से संबंधित कर्मी और आरपीएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंचे तथा स्थिति से अवगत हुए।

ट्रेनो का परिचालन बहाल करने के उद्देश्य को लेकर टूटे हुए स्थान पर लोहे का जुगल जोड़ी प्लेट लगाकर कॉशन पर कुछ ट्रेनों का परिचालन कराया गया। इस दौरान करीब एक घण्टे से ज्यादा समय तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। बाद में टूटे हुए ट्रैक को उपकरणों के माध्यम से जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेनों का नियमित परिचालन बहाल किया गया।

अचानक ठंड बढ़ने से होती है परेशानी: रेल सूत्रों ने बताया कि अचानक ठंड बढ़ जाने के कारण रेल ट्रैक में सिकुड़न आ जाने से रेल ट्रैक में दरार पड़ने या टूटने की घटनाएं हो जाती है। इसी के तहत यह भी घटना हुई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.