दर्दनाक हादसे में गया निवासी पिता और जुड़वा बेटों की मौत
आगरा एक्सप्रेस-वे पर मटरिया गांव के पास रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में गया निवासी पिता और दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गाजियाबाद के राहुल बिहार वार्ड नंबर छह में रहने वाले 50 वर्षीय संजय कुमार अपने दो बेटों 35 वर्षीय सौरभ व 30 वर्षीय गौरव के साथ कार से गाजियाबाद से गया जिला स्थित अपने पैतृक घर जा रहे थे। अभी हसनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित मटेरिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि कार अनियंत्रित होकर खड़े कंटेनर में पीछे से जा टकराई। जानकारी पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने रेस्क्यू कर कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। यूपीडाकर्मियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात चालू करवाया। पुलिस-प्रशासन के लोगों ने बताया कि हादसे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के आने के बाद उन्हें शव को सौंप दिया जाएगा।
एक युवक की अगले महीने थी शादी, हो चुकी थी सगाई
सौरभ की शादी चपरदह गांव के रहनेवाले अरविंद सिंह की बेटी के साथ तय हुई थी. कुछ दिन पहले ही गया शहर में रिंग सेरेमनी हुई थी और शादी की तैयारी चल रही थी. इसी सिलसिले में संजय सिंह अपनी स्कॉर्पियो से बेटे सौरभ सिंह व गौरव सिंह के साथ गया आ रहे थे. शादी विवाह से संबंधित सामान अधिक होने के कारण स्कॉर्पियो में जगह कम पड़ जाने के कारण उनका छोटा बेटा व पत्नी ट्रेन से नयी दिल्ली से गया आ रहे थे. इसी दौरान घटना हो गयी.
बेटे सौरभ की 8 फरवरी को होने वाली थी शादी संजय कुमार गाजियाबाद में रहकर व्यापार करते थे। बड़ा बेटा सौरभ बिहार में सरकारी स्कूल में शिक्षक था। उसका 18 नवंबर को तिलक व 8 फरवरी को शादी थी। इसे लेकर परिवार तैयारियों में लगा था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.