Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गया का कुख्यात राजा कुरैशी गिरफ्तार, 50 हजार था इनाम, बिहार-झारखंड पुलिस कर रही थी तलाश

ByLuv Kush

नवम्बर 7, 2024
IMG 6664 jpeg

बिहार के गया में कुख्यात अपराधी राजा कुरैशी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. राजा कुरैशी को कई थानों की पुलिस तलाश कर रही थी. कुख्यात अपराधी पर 50 हजार का इनाम गया पुलिस के द्वारा रखा गया था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

”50 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. यह कई कांडों में फरार चल रहा था. इसके खिलाफ बिहार और झारखंड के कई थानों में कांड दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी गया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किया है. यह कुख्यात अपराधी झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.”- आशीष भारती, एसएसपी, गया

कुख्यात राजा कुरैशी गिरफ्तार : बताया जाता है कि, बीते 6 सितंबर को शेरघाटी थाना अंतर्गत एक दुकान में राजा कुरैशी गिरोह ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा कई और संगीन कांड में अपराधी राजा कुरैशी की तलाश बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों की पुलिस कर रही थी. किंतु यह लगातार फरार हो जाने में सफल हो जा रहा था. इसी बीच गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली कि राजा कुरैशी को देखा गया है. इसके बाद एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया.

विशेष टीम की छापेमारी में हुआ गिरफ्तार : राजा कुरैशी के शेरघाटी बाजार में आने की सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम ने छापेमारी की और उसकी गिरफ्तार कर ली. हालांकि, उसने एक बार फिर से भागने की कोशिश की लेकिन अलर्ट पुलिस ने उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार राजा कुरैशी झारखंड के चतरा जिले के मीरपुर गांव का रहने वाला है. इसके पास से एक पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके खिलाफ गया जिले के शेरघाटी, बांकेबाजार, आमस और झारखंड के कई थानों में कांड दर्ज हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *