Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

GEC नवादा के छात्र राहुल ने IIT बॉम्बे के टेकफेस्ट के दौरान हासिल की सफलता

ByKumar Aditya

दिसम्बर 18, 2024
2024 12image 17 58 210938925c

पटना: जीईसी नवादा के राहुल ने आईआईटी बॉम्बे के टेकफेस्ट के दौरान Blixathon के अंतिम दौर में जगह बनाकर सफलता हासिल की है। यह आयोजन देश भर के प्रतिभाशाली नवप्रवर्तकों और समस्या समाधानकर्ताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करता है।

जीईसी नवादा के प्राचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के लिए एक मील का पत्थर है और हमें इनकी उपलब्धि पर गर्व है। संस्थान का स्टार्टअप सेल प्रतिभा को निखारने और छात्रों को अपने कौशल दिखाने के अवसर प्रदान करने में बहुत अच्छा काम कर रहा है। स्टार्टअप सेल के प्रभारी प्राध्यापक ने छात्र को बधाई दी और कहा कि संस्थान इनकी उपलब्धि देखकर रोमांचित हैं और इस तथ्य पर गर्व करता है कि स्टार्टअप सेल उनके जैसे प्रतिभाशाली इनोवेटर्स के मनोबल में वृद्धि कर रहा है। यह नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

स्टार्टअप सेल. जीईसी नवादा का लक्ष्य अपने छात्रों के लिए सही सलाह, संसाधन और अवसर प्रदान करके नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को अपनाना है। राहुल की सफलता इस बात का सबूत है कि समर्पण, कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन सपनों को हकीकत में बदलने में मदद करते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *