गुरूवार, अक्टूबर 17, 2024
Latest:
WeatherNational

कड़ाके की ठंड के लिए हो जाए तैयार, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बढ़ने लगी ठंड, अगले हफ्ते से और गिरेगा तापमान

देश के समुद्र तटीय राज्यों में चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश हो रही है, वहीं उत्तर भारत में ठंड का असर तेज़ी से बढ़ने लगा है। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में सुबह-शाम ठंड महसूस होने लगी है। कहीं-कहीं धुंध और ओस भी देखी जा रही है। रात में पंखों का इस्तेमाल भी कम हो रहा है, हालांकि दिन के समय धूप खिलने से थोड़ी गर्मी का एहसास बना रहता है।

मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले हफ्ते इन राज्यों में दिन के तापमान में भी गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। दिल्ली में 21 अक्टूबर तक मौसम सामान्य रहेगा, जहां अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री तक रहने का अनुमान है। इस स्थिति में, लोगों से अनुरोध है कि बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें और धीरे-धीरे गर्म कपड़े निकालकर इस्तेमाल शुरू करें, क्योंकि ठंड अचानक बढ़ सकती है।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार:
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में इस बार नवंबर में ही बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है, जबकि आमतौर पर दिसंबर में बर्फबारी होती है। इन इलाकों में पहले से ही ठंड का असर तेज हो चुका है, जो आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है।

दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ खराब होती हवा:
दिल्ली में सुबह-शाम ठंड के साथ-साथ वायु गुणवत्ता भी बिगड़ने लगी है। बुधवार को AQI 230 दर्ज किया गया, जो “खराब” श्रेणी में आता है, जबकि आज सुबह AQI 500 के पार पहुंच गया, जो “बेहद खराब” श्रेणी में है। इससे निपटने के लिए दिल्ली में ग्रैप-वन लागू हो चुका है और पटाखों पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास