LIC की इस स्कीम में रोजाना 45 रुपये जमाकर पाएं 25 लाख रुपये, ये है पूरा कैलकुलेशन

PhotoCollage 20240513 183207803

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इंश्योरेंस सेक्टर में काफी लोकप्रिय है। लोग सिक्योरिटी के साथ अच्छे रिटर्न के लिए एलआईसी इंश्योरेंस या पॉलिसी में निवेश करना पसंद करते हैं।

इसमें सीनियर सिटीजन से लेकर बच्चों तक के लिए कई पॉलिसी प्लान है। एलआईसी के प्लान में निवेश करके  अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। हालांकि, कई लोग उच्च प्रीमियम की वजह से पॉलिसी में निवेश नहीं करते हैं। एलआईसी की कुछ स्कीम में कम प्रीमियम के साथ अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

आज हम आपको एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) के बारे में बताएंगे। इस पॉलिसी में आप रोजाना केवल 45 रुपये बचाकर 25 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं।

कम प्रीमियम के साथ हाई रिटर्न के लिए जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) काफी अच्छा ऑप्शन है। यह एक टर्म पॉलिसी प्लान (Term Policy Plan) है।

इसमें पॉलिसी होल्डर को कई मैच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit) भी मिलता है। इस प्लान में न्यूनतम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं होती है।

LIC Jeevan Anand Policy कैलकुलेशन

इस पॉलिसी में आपको हर महीने 1358 रुपये जमा करने होंगे जिसके बाद आपको 25 लाख रुपये मिल सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको इस योजना में रोज केवल 45 रुपये जमा करना होगा। यह एक तरह का लॉन्ग टर्म प्लान है। इसमें आपको 15 साल से 35 साल तक निवेश करना होता है।

अगर आप इस पॉलिसी में 35 साल तक निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी के बाद 25 लाख रुपये रुपये होगा। इस पॉलिसी में आप सालाना लगभग 16,300 रुपये तक की बचत कर पाएंगे।

मिलता है बोनस का लाभ

इस स्कीम में दो बार बोनस दिया जाता है। अगर आप 35 साल तक हर साल 16,300 रुपये का निवेश करते हैं तो आपने टोटल 5,70,500 रुपये जमा किये हैं। अब पॉलिसी के नियमों के अनुसार इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है।

अब मैच्योरिटी के बाद पॉलिसी होल्डर को रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये मिलेगा। यह बोनस पॉलिसी में जमा राशि के अतिरिक्त मिलेगा। बता दें कि इस बोनस का लाभ पाने के लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है।

जीवन आनंद पॉलिसी में मिलते हैं ये बेनिफिट

इस योजना में एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर का लाभ मिलता है। अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 125 फीसदी डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है। इस पॉलिसी में टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts