जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल अक्सर किसी न किसी वजहों से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। ऐसे में अब एक बार फिर उनके नाम की चर्चा शुरू हुई है। इस दफे जदयू के विधायक कुर्सी को लेकर भड़क गए। कुर्सी को लेकर विधायक इतने नाराज हुए कि उन्होंने कुर्सी पर बैठे एक शख्स को उठा कर पीछे भेज दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में हंगामा मच गया।
दरअसल, भागलपुर जिले में एक समारोह के दौरान विधायक नाराज हो गए। जदयू के विधायक कुर्सी को लेकर भड़क गए। कुर्सी को लेकर विधायक इतने नाराज हुए कि उन्होंने कुर्सी पर बैठे एक शख्स को उठा कर पीछे भेज दिया। इतना ही नहीं विधायक काफी नाराज होकर युवक को डांटने लगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
विधायक एक कुर्सी पर बैठे हैं और एक अन्य शख्स को उसकी कुर्सी से उठाते हुए डांटते हुए है और कहते हैं, ‘जाइए, जहां बैठते हैं वहां बैठिए। इसके बाद वो जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं कि फिर आगे बैठ रहे हैं, पीछे जाइए…पीछे जाइए। आदत से लाचार है। कोई कुर्सी खाली नहीं रखता है। इसको कहते हैं कि और कुर्सी लगाओ।’ “जहां बैठते हैं, वहां बैठिये. फिर आ गया। पीछे जाओ। ऐ पीछे जाइये. अरे आप पीछे जाइये ना. आदत से लाचार है ये लोग. कोई कुर्सी रखता नहीं है. हम बोले थे कि 10 कुर्सी खाली रखो।”
बताया जा रहा है कि नवगछिया अनुमंडल के कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में जब विधायक गोपाल मंडल पहुंचे तब उनके लिए आगे की लाइन में कुर्सी खाली नहीं थी। जिसे देखकर वो भड़क गए। बताया जा रहा है कि कुछ आम लोग इस कुर्सी पर बैठे थे। गोपाल मंडल ने उन्हें वहां से डांटते हुए उठा दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया।
गौरतलब हो कि यह पहली बार नहीं है,जब विधायक गोपाल मंडल इस तरह की घटनाओं में शामिल हुए हैं. 2023 के गणतंत्र दिवस पर भी नवगछिया पुलिस लाइन में सोफे पर बैठने को लेकर उनका विवाद हुआ था. विवादों के कारण उनकी छवि पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं।