डिजिटल पत्रकारिता को नई उड़ान देगा GIIT का वेब मीडिया ट्रेनिंग प्रोग्राम, WJAI सदस्यों को मिलेगी विशेष छूट

IMG 20250419 WA0003IMG 20250419 WA0003

पटना, 18 अप्रैल 2025। डिजिटल युग में पत्रकारिता को आधुनिक स्वरूप देने के उद्देश्य से ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (GIIT) ने शुक्रवार को डिजिटल और वेब मीडिया ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रारूपों में संचालित किया जाएगा।

इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल और न्यूज़ 24 बिहार-झारखंड के एसोसिएट एडिटर एवं एसोसिएशन के महासचिव अमिताभ ओझा ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया क्षेत्र से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियाँ मौजूद रहीं।


डिजिटल युग की जरूरत है तकनीकी दक्षता: आनंद कौशल

शुभारंभ अवसर पर आनंद कौशल ने कहा कि “आज का युग डिजिटल परिवर्तन का है, और पत्रकारिता का स्वरूप भी तेजी से बदल रहा है। ऐसे में जरूरी है कि युवा तकनीकी रूप से दक्ष हों और डिजिटल प्लेटफॉर्म का सकारात्मक उपयोग करना सीखें। यह कोर्स उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और आधुनिक उपकरणों से रूबरू कराएगा।” उन्होंने यह भी कहा, “आपको ये जानना जरूरी है कि क्या करना है और क्या नहीं।”


नैतिक पत्रकारिता का पाठ पढ़ाएगा यह कोर्स: अमिताभ ओझा

अमिताभ ओझा ने कहा, “डिजिटल मीडिया ने खबरों को तेज, व्यापक और प्रभावी बनाया है, लेकिन इसके साथ पत्रकारों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। इस कोर्स के ज़रिए हम युवाओं को सिर्फ तकनीकी ही नहीं, बल्कि पत्रकारिता की नैतिकता और जिम्मेदारियों का भी बोध कराएंगे।”


सरकारी मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन मिलेगा

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि ‘पिक्कू’ ने बताया कि यह कोर्स खासतौर पर उन युवाओं और छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो वेब मीडिया, न्यूज़ पोर्टल्स, सोशल मीडिया जर्नलिज्म और डिजिटल कंटेंट क्रिएशन में करियर बनाना चाहते हैं। कोर्स में शामिल विषयों में डिजिटल टूल्स, वीडियो एडिटिंग, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS), सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी और डेटा जर्नलिज़्म प्रमुख हैं।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस कोर्स का सर्टिफिकेशन भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन द्वारा किया जाएगा।


WJAI सदस्यों को कोर्स फीस में विशेष छूट

GIIT Skill India की प्रबंधक सुमन कुमारी ने बताया कि कोर्स के लिए नामांकन www.indiagiit.com पर शुरू हो चुका है। इच्छुक छात्र वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर 9304043330 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने WJAI के सदस्यों के लिए विशेष छूट की भी घोषणा की।


उद्घाटन समारोह में रही खास उपस्थिति

इस अवसर पर WJAI के कार्यालय सचिव अकबर इमाम, वरिष्ठ पत्रकार राजेश ठाकुर, राजू नारायण पाठक, अभिषेक सिंह, शेखर कुमार, जैकी शर्मा, पंकज राज, चंद्रकांत मिश्रा, दीपक कुमार, सिंकी कुमारी, आदर्श कुमार, राकेश कुमार, ब्रज बिहारी प्रसाद, अजय कुमार, विजय कुमार, शिखा सिंह, तनीशा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन स्वयं मधुप मणि ‘पिक्कू’ ने किया और संस्थान की ओर से बताया गया कि जल्द ही कोर्स की नई बैच के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp