Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में बोले गिरिराज : स्वाभिमान यात्रा में हर दल से जुड़े हिन्दू आएं

ByKumar Aditya

अक्टूबर 18, 2024
FB IMG 1729223624765 scaled

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को भागलपुर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकालेंगे। इसको लेकर वह गुरुवार की शाम भागलपुर पहुंच गए हैं। सर्किट हाउस में कार्यक्रम पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में गिरिराज ने कहा कि वह भाजपा ही नहीं जदयू, राजद, कम्युनिस्ट हर दल और संगठन से जुड़े हिन्दुओं से अपील करेंगे कि यात्रा में शामिल हों और एकजुट हों।

उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है हमारी यात्रा के मद्देनजर तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। या तो उन्होंने डर से ऐसा किया है या हमारी यात्रा को समर्थन दिया है। गिरिराज ने कहा कि भारत और खासकर बिहार में डेमोग्राफी बदल रही है। 1951 में देश की जो स्थिति थी उसके अनुसार भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया आदि जिलों में हमारी आबादी लगातार गिरती जा रही है। देश के 400 जिलों के 1600 स्थानों पर एक वर्ग विशेष की आबादी बढ़ी है और हमारी कम हो गई है। यात्रा में अपने लोगों को ये बताना है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के नेता किसी खास वर्ग को एकत्रित करने के लिए निकल सकते हैं तो मैं हिन्दुओं के जागरण के लिए क्यों नहीं निकल सकता।