Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी यादव के इस बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, डपोरशंखों की जमात है इंडी गठबंधन

GridArt 20240519 101703535

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बड़े ऐलान पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एकबार फिर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव के ये कहने पर कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो 5 किलो अनाज की जगह 10 किलो अनाज देंगे और प्रत्येक महिला को सालान एक लाख रुपये देंगे। तेजस्वी के इस बयान पर गिरिराज ने प्रहार करते हुए कहा है कि एक होता है शंख और एक होता है डपोरशंख।

गिरिराज सिंह ने तीखा हमला करते हुए I.N.D.I.A गठबंधन के लोगों को डपोरशंख करार दिया है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ये इंडी गठबंधन डपोरशंखों की महाजमात है। कुछ भी होना जाना नहीं है।

उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि गरीबों का अगर कोई असली मसीहा है तो पीएम नरेन्द्र मोदी है। 70 साल में अगर पहली बार किसी ने गरीबों के बारे में सोचा और किया तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। उन्होंने तेजस्वी पर बरसते हुए कहा कि जिसके बाप ने कुछ नहीं किया, उसका बेटा क्या करेगा।