Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गिरीराज सिंह का सीएम नीतीश पर हमला, कहा – चुनौती देता हूं अगर हिम्मत है तो नीतीश बनारस से लड़ लें

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 18, 2023 #Bjp, #JDU, #The voice of Bihar
GridArt 20231020 130907891

पटना: 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक दिल्ली के होनेवाली है. बैठक में भाग लेने की लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम को दिल्ली रवाना हो सकते हैं. इसको लेकर अब बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को चैलेंज किया है।

गिरिराज सिंह ने कहा है कि ये सब आई वॉश है. अपने गुनाहों को छिपाने के लिए ये लोग एकजुट हो रहे हैं. सभी पार्टी का अपना-अपना स्वार्थ है. उन्होंने कहा को ये लोग बनारस बनारस हल्ला कर रहे हैं. पीएम मोदी के खिलाफ रणनीति बनाने की बात कर रहे हैं. अगर हिम्मत है तो नीतीश कुमार वाराणसी से चुनाव लड़कर दिखाएं।

गिरीराज सिंह ने कहा कि हम तो कहते है कि अगर हिम्मत है तो कोई जदयू का नेता या राजद के नेता पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं. औकात पता चल जाएगा. ये भी पता चल जाएगी कि देश की जनता क्या चाहती है।