PM मोदी को गिरिराज सिंह ने बताया सनातन धर्म का संवाहक, लालू यादव को लेकर कही ये बड़ी बात

GridArt 20240305 142620165

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से परिवारवाद और पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी माहौल गर्म है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर हमला करते हुए बड़ा बयान दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि भगवान ना करे कि लाल यादव के जैसा परिवारवाद हो।

गिरिराज सिंह पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास 140 करोड़ परिवार है और हम भी उनके परिवार के लोग हैं. लालू यादव के पास तो 7 बेटियां और दो बेटे हैं. लालू यादव ने परिवार की ऐसी रचना की है कि बोलने में भी अच्छा नहीं लग रहा है. परिवार का ताना ऐसा बुना कि अपने भी अंदर गए और अन्य बच्चों के लिए भी रास्ता खोल दिया।

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी राष्ट्र के लिए जीते हैं, मरेंगे राष्ट्र के लिए. लालू यादव कैसे हिंदू हैं ये तो पता नहीं, नरेंद्र मोदी देश के दुनिया के सनातन धर्म के संवाहक हैं. पुनर्जागरण के अग्रदूत हैं. देश का वो प्रधानमंत्री जो प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका नहीं जाते हैं, वह नेपाल जाते और पशुपति बाबा का दर्शन करके निकलते तो पूरे शरीर में या तो भभूत होता या रुद्राक्ष का माला होता.

गिरिराज सिंह ने लालू पर हमला करते हुए कहा कि ये तो हिंदू के वोट के लिए ऐसा करते हैं कि ताजिया का घर में पूजा करते हैं. माथा पर टोकरी लेकर कहां-कहां कौन मस्जिद कौन दरगाह पर जाते हैं ये तो सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.