पटना। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को बिहार टेक्सटाइल के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मधुबनी में डाइंग और प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की स्थापना होगी।
इसके लिए मधुबनी जिले में छह से सात एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में बुनाई उद्योग की स्थापना पर काम किया जा रहा है। वे निफ्ट पटना के परिसर में छात्रों के साथ संवाद कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में गैर ब्रांडेड कपड़ों का तीन अरब डॉलर के बाजार की अपार संभवनाएं हैं। इस दिशा में काम करने की जरूरत है। उन्होंने फैशन पूर्वानुमान (विजन नेक्सट) की पहल पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हाथों सभी शिक्षक और कर्मचारियों को हेल्थ कार्ड दिया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने निफ्ट में सुविधाओं को बढ़ाने और अपने मन में चल रहे सवालों को भी केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखा, जिसका उन्हें समाधान बताया गया।
पर्यटन विभाग करेगा सहयोग नीतीश मिश्रा
उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने निफ्ट प्रशासन और विद्यार्थियों को निफ्ट के आयोजन में पर्यटन विभाग से भी सहयोग करने की घोषणा की। उन्होंने विद्यार्थियों को स्टार्टअप योजनाओं की सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।