Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गिरिराज सिंह ने कसा तंज, कहा- नीतीश अब उस लायक भी नहीं रहे कि सीएम भी बन सकें

GridArt 20231206 144344756 scaled

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। संसद भवन के बाहर मीडियाकर्मियों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनना तो बड़ी दूर की बात है। नीतीश कुमार तो अब सीएम के लायक भी नहीं रह गए।

उनका अब गुडविल ही नहीं बचा

संसद के शीतकाली सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से जब पत्रकारों ने विपक्षी गठबंधन इंडिया और नीतीश कुमार को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि नीतीश कुमार अब उस लायक भी नहीं रहें कि वह मुख्यमंत्री भी बन सकें क्योंकि उन्होंने जो बिहार विधानसभा और परिषद में कहा इससे वह मुख्यमंत्री भी रहने लायक नहीं हैं तो प्रधानमंत्री बनना तो बहुत बड़ी बात है। उनका अब गुडविल ही नहीं बचा है।”

जनसंख्या नियंत्रण पर किया था

आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इस पर काफी हंगामा हुआ था । हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांग ली थी। लेकिन यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नीतीश ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से तू-तड़ाक वाले लहजे में बात की थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *