केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। और कहा कि नीतीश कुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वो माला चढ़ाने नहीं बल्कि आरजेडी को डराने गए थे। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार का मकसद दीनदयाल उपाध्याय पर माला चढ़ाना कम बल्कि महागठबंधन को डराना ज्यादा था कि अब तक मुझे संयोजक क्यों नहीं बनाए। आपको बता दें नीतीश कुमार आज तेजस्वी यादव के साथ दीनदया उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल हुए थे।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का हर कमरा, दरवाजे और खिड़की सब बंद है। एक फिल्मी गाने का उदाहरण देते हुए कहा कि नीतीश उस गाने की तरह डराते हैं कि मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहिओ, लेकिन नीतीश के लिए मायके का दरवाजा बंद है।
आपको बता दें इंडिया गठबंधन के संयोजक के बजाय कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया। साथ ही कैंपेन कमेटी भी बनाई है। जो इंडिया गठबंधन की आगे की रणनीति तय करेगी।