पटना: तरफ जनता दल यूनाइटेड का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के बनारस में नीतीश की रैली को रोकने के लिए साजिश रची गई और जगह मुहैया नहीं करायी गई जिसके कारण फिलहाल रैली को स्थगित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के जदयू प्रभारी श्रवण कुमार ने जल्द ही रैली की नई तारीख के ऐलान करने की बात भी कही है. लेकिन रैली स्थगित होने पर बीजेपीतंज कस रही है ।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनता दल यूनाइटेड पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जदयू को बनारस में आदमी तो मिलता ही नहीं इसीलिए रैली को रद्द किया गया. उन्होंने कहा कि मेंढक अब घोड़े की तरह पैर में नाल ठोकवाने चले हैं. ऐसा होगा क्या? गांव की कहावत है कि रोने का मन हुआ तो बहाना बनाया आंख में गई धूल, यही हाल जदयू का है।
गिरीराज सिंह ने कहा कि ये लोग दोहरे मापदंड वाले आदमी हैं. एक तरफ अडाणी का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ न्योता देकर बिहार बुलाते हैं. इन्हे पता होना चाहिए कि राजस्थान में हजारों करोड़ का उद्योग कांग्रेस राज के अडाणी ने लगाया था. सिर्फ दिखावे के लिए ये लोग टूल किट का उपयोग कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हैं लेकिन जनता देख रही है।