Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गिरिराज सिंह का हमला बेगूसराय में बोले केंद्रीय मंत्री, कहा- बिहार का असली विकास एनडीए सरकार में हुआ

ByLuv Kush

अप्रैल 24, 2025
Giriraj Singh 1

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर करारा हमला करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में बिहार को लालटेन युग में धकेल दिया गया था। उन्होंने दावा किया कि उस दौर में राज्य की कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी थी और फिरौती ही एकमात्र उद्योग बन चुका था।

“लालू यादव ने बिहार को लालटेन युग में पहुंचा दिया था। उस वक्त राज्य में सिर्फ फिरौती का उद्योग चल रहा था। 30 साल के युवाओं को शायद याद भी नहीं होगा कि बिजली नाम की कोई चीज़ नहीं होती थी।”

— गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

लालू यादव के पास नहीं बची नैतिकता: गिरिराज

बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि “लालू यादव के पास अब नैतिक आधार नहीं बचा है कि वे बिहार के विकास पर चर्चा कर सकें।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास हुआ है, उसकी तुलना लालू काल से नहीं की जा सकती।

गिरिराज सिंह की बहस की चुनौती

गिरिराज सिंह ने लालू यादव को खुले मंच पर बहस की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा, “अगर लालू यादव को लगता है कि वे विकास पर बात कर सकते हैं, तो गांधी मैदान या फ्रेजर रोड पर बहस के लिए भाजपा और एनडीए का कोई भी कार्यकर्ता तैयार है।”

“एनडीए ने बदला बिहार का चेहरा”

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज बिहार में मखाना उद्योग, प्रोसेसिंग यूनिट, मेडिकल कॉलेज और पुल परियोजनाएं तेज़ी से बढ़ रही हैं। उन्होंने दावा किया कि “बेगूसराय से पटना की दूरी अब सिर्फ डेढ़ घंटे में तय हो जाती है, जो पहले चार घंटे लगते थे।”

“क्या कभी दरभंगा में एम्स की कल्पना की जा सकती थी? आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। ये नीतीश और मोदी की जोड़ी का कमाल है।”

— गिरिराज सिंह

बार-बार बिहार क्यों आ रहे हैं पीएम मोदी?

गिरिराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बार-बार बिहार आना इस बात का संकेत है कि वे पूर्वांचल और बिहार को देश के विकास का केंद्र बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बेगूसराय, भागलपुर के बाद अब पीएम मधुबनी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *